रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
नाथनगर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले 103 गांव में सोशल ऑडिट का कार्य जोरों पर चल रहा है। विकास खंड के अंतर्गत आने वाले 6 गांव में सोशल ऑडिट का कार्य संपन्न हुआ। इन गांव में ग्राम पंचायत चोलखरी, धवरे पार बढ़या, देवकली खुर्द व डहरोली में आज सोशल ऑडिट की टीम पहुंच कर ग्राम वासियों के सामने वित्तीय वर्ष 2020-2021 का लेखा जोखा ग्रामीणों के समक्ष रखा।प्रत्येक टीम में एक बीआरपी के नेतृत्व में तीन से चार लोग घर घर जाकर सोशल ऑडिट का कार्य कर रहे हैं कुछ जगहों पर काम में शिकायतें भी मिली है जिसको सोशल ऑडिट टीम अपने प्रतिवेदन में दर्ज कर रहे हैं। संदेश महल संवाददाता ने आज चोलखरी,देवकली खुर्द व घवरेपार बढ़ा , डहरौली ,धायपोखर गांव का जायजा कर सोशल ऑडिट का हाल जाना तो सभी जगहों पर सोशल ऑडिट का कार्य चल रहा था। मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा ग्रामीणों के समक्ष रखा गया। इसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास, पशु शेड, इंटरलॉकिंग,खड़ंजा आदि कार्यो का निरीक्षण किया गया कुछ एक कामों को छोड़कर लगभग सारे कार्य पूरे पाए गए। प्रधानमंत्री आवास में तमाम जगहों पर प्रधानमंत्री आवास मानक के अनुरूप पूरे ना होने की शिकायतें भी मिली है।जिसमें लाभार्थी द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया है। इस ऑडिट टीम में बीआरपी सत्यभामा,संतोष पांडे, नीलम शर्मा, ग्राम प्रधान गुड्डी देवी, राजनाथ यादव, दुर्गेश तिवारी के अलावा तकनीकी सहायक मुकेश गौड ,जितेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, गणेश प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।