रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में से लाखों रूपये की लागत से बना सामुदायिक शौचालय केवल कहने ने लिए बना है। जो कि बिजली पानी की वजह से अपूर्ण है।सामुदायिक शौचालय के कमरों में बल्ली पटरा सहित कबाड़ रखने के काम आ रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रीछिन में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लाखों रूपये की लागत से दो वर्ष पूर्व बने सामुदायिक शौचालय की हालत इस समय बहुत जर्जर है। सामुदायिक शौचालय में बाऊन्ड्रीवाल, बिजली कनेक्शन, व पानी की व्यवस्था भी नहीं है। केयरटेकर ने बताया कि इसमें पानी की व्यवस्था नही है ।जूनियर हाई स्कूल की बाऊन्ड्रीवाल बन जाने से भी पानी नहीं मिल पाता है ।आगे और भी दुर्लभ हो जाएगा ।सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी बना खड़ा हुआ अपनी दुर्भाग्य पर आंशू बहाने को मजबूर है।योगी सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाता हुआ दिख रहा है। जूनियर हाई स्कूल व अस्पताल के बीच बना सामुदायिक शौचालय सिर्फ एक स्टेच्यू मात्र ही है। अभी तक विकास खण्ड हरगांव के संबंधित अधिकारी कानों में तेल डालकर कुंभकर्णी नींद में मस्त है। इस संबंध में विकास खण्ड अधिकारी हरगांव से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा।