स्वामी देव नायक आचार्य का नगर में जगह जगह हुआ स्वागत

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

गीता ज्ञान आश्रम कंपिल के अधिष्ठाता स्वामी देव नायक आचार्य का नगर व क्षेत्र में पहुंचने पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जिला फर्रुखाबाद के कंपिल के गीता ज्ञान आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी देव नायक आचार्य का ग्राम रसेमर में प्रधान प्रतिनिधि अरुण यादव, जीटी रोड पर अशोक गुप्ता, जीटी रोड स्थित दलवीर सिंह के आवास पर तथा जीटी रोड स्थित केसी पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा स्वामी जी तथा उनके सहयोगी नंद आचार्य, रामानंद दास , अवनीश व्यास का माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया। वहीं इस अवसर पर शैलेंद्र बॉबी, राजीव यादव, अजय यादव, ओम शरण राठौर, वीरेंद्र कुमार, युगल किशोर राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!