रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर-खीरी स्थित दुधवा नेशनल पार्क में अपनी मां टेरेसा के साथ छोटी नवजात लोगों के मन को मोह रही है।
गौरतलब हो कि दुधवा नेशनल पार्क के हाथी परिवार में करीब पांच वर्ष बाद कुनबा बढ़ा है। कर्नाटक से लाई गई हथिनी टेरेसा ने एक मादा हथिनी को जन्म दिया है। हाथियों की संख्या बढ़ने से पार्क प्रशासन भी काफी खुश है। पार्क प्रशासन की तरफ से हथिनी टेरेसा और उसके नवजात बच्चे की निगरानी बढ़ा दी है। उधर, पार्क में हाथियों की संख्या बढ़कर अब 26 हो गई है।
वर्ष 2018 में दुधवा नेशनल पार्क के हाथी परिवार में कर्नाटक से लाकर दस हाथी रखे गए थे। इन्हीं में एक हथिनी टेरेसा भी थी। उस वक्त टेरेसा को दक्षिण सोनारीपुर रेंज की कैमहिया चौकी पर पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया था। राजकीय हथिनी टेरेसा ने तीन फरवरी को एक मादा नवजात बच्चे को जन्म दिया है। गश्त कर रहे पार्क कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों ने भी डॉक्टरों की टीम के साथ मौका मुआयना किया। लगभग पांच वर्ष बाद दुधवा में हाथी परिवार में बच्चे का जन्म होने के बाद से पार्क प्रशासन काफी उत्साहित है और हथिनी टेरेसा व उसके नवजात की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। डॉ. दया के मुताबिक, हथिनी टेरेसा और उसका नवजात बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
सुझाए गए नाम पर अगर रखा नाम तो किया जाएगा सम्मानित। हथिनी टेरेसा के नवजात बच्चे के नाम के लिए पार्क प्रशासन ने लोगों से भी सुझाव मांगा है। आमजन से नाम सुझाने का पार्क प्रशासन ने अनुरोध किया है। 15 फरवरी तक नाम का सुझाव डीडी के सीयूजी नंबर 7839435186 व ई-मेल दुधवाएनपी डॉट पलिया एडडारेट जीमेल डॉट कॉम पर मांगे गए हैं। पार्क प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि जिस किसी व्यक्ति या आमजन लोगों द्वारा सुझाए गए नाम पर अगर नवजात बच्चे का नाम रखा जाता है तो उसे वन विभाग की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मनोज कुमार सोनकर, डिप्टी डायरेक्टर, दुधवा नेशनल पार्क के मुताबिक दुधवा की हथिनी टेरेसा ने मादा बच्चे को जन्म दिया है। दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पार्क की तरफ से नवजात के नाम को लेकर सुझाव मांगे गए हैं।
संजय पाठक, मुख्य वन संरक्षक/ फील्ड निदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व के मुताबिक
टेरेसा कुछ समय तक मातृत्व अवकाश पर रहेगी। इस तरह अब दुधवा टाइगर रिजर्व के हाथी परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इस दौरान उसके खानपान और सेहत का विशेष ध्यान रखा जाएगा।