अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया अभ्यास पखवाड़ा

 

रिपोर्ट/- संदीप तिवारी वाराणसी संदेश महल समाचार

कछवांरोड़ सेवापुरी ब्लॉक के छतेरी मानापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस अभ्यास पखवाड़ा के तहत प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पार्वती के नेतृत्व में शिक्षक,शिक्षिका एवं अभिवावको ने योग का प्रभावी अभ्यास किया शिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता,सुरेश कुमार यादव,नीलम सिंह, आराधना सिंह,ओम प्रकाश पटेल,मीरा देवी, कामना तिवारी,।अभिवावकों में जय शंकर तिवारी विजय शंकर तिवारी ओम प्रकाश तिवारी हृदय नारायण तिवारी राजन तिवारी प्रभाकर तिवारी जिसमे आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करते हुए योग से होने वाले लाभों से अवगत कराया जा रहा है। एवं बिभिन्न रोगों में योग से लाभ मिल रहा है जिसमे आम जनमानस में योग के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। योग शिविर में लोग बढ़ – चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के उपलक्ष्य में वाराणसी जिले आखिरी छोर तक योग को पहुचाने का संकल्प लेते हुए योग सहायको कामना तिवारी, नीलम सिंह, आराधना सिंह, ओमप्रकाश पटेल, इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!