अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से मोटर साइकिलें बरामद

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षकगण के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में गठित थाना थानगांव, इमलिया सुल्तानपुर व रेउसा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के 05 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

विवरण थाना थानगांव

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में गठित थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान जैतहिया मोड़ से अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग के दो अभियुक्तो

1.मोहम्मद्दीन पुत्र अली बक्स

2.रहीश पुत्र अली बक्स सर्व निवासीगण ग्राम जंगलटपरी थाना थानगांव जनपद सीतापुर

गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त दोनों अभियुक्तों के पास से एक-एक अदद देशी अवैध तमंचा व एक-एक कारतूस 315 व 12 बोर बरामद हुआ। बरामद की गयी चोरी की मोटरसाइकिलो को अभियुक्तों द्वारा जनपद सीतापुर के अतिरिक्त जनपद लखनऊ से चोरी किया गया था। अभियुक्ततगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदों से मोटर साईकिलों की चोरी करते है व कुछ समय छुपा कर रखने के बाद चोरी किये वाहन कुछ दिन उपयोग करने के पश्चात् ग्राहको को खोजकर कम दामो पर बेच देते है। जो रुपये मिलते है, आपस मे बराबर मे बांट लेते हैँ। गाड़ियो की पहचान छिपाने के लिये कुछ गाड़ियो के नम्बर भी बदल देते है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। चोरी की मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में थाना थानगांव पर नियमानुसार अभियोग  पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पश्चात् अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया है।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 350/21  धारा 411/413/414/468/471/419/420 भादवि थाना थानगांव सीतापुर
2. मु0अ0सं0 351/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना थानगांव सीतापुर
3. मु0अ0सं0 352/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना थानगांव सीतापुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानगांव-

1. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार
2. हे0का0 राजकुमार यादव
3. हे0का0 राजेश कुमार निषाद
4. हे0का0 मनोज कुमार तिवारी
5. का0 इरशाद अहमद
6. का0 अंकित मलिक
7. का0 रामप्रसाद मौर्य
8. का0 नरेन्द्र तोमर

थाना इमलिया सुल्तानपुर

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान कचनार पेट्रोल पम्प के पास से मु0अ0सं0 457/21 धारा 379/411 में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों

1.मखोले पुत्र रामस्वरूप

2.संजय पुत्र पूरन सर्व निवासीगण ग्राम पिपरी मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर

गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर यू.पी. 34 Y 2909 बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त संजय उपरोक्त के पास से एक अदद देशी अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में थाना इमलिया सुल्तानपुर पर आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पश्चात् चालान न्यायालय किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम इमलिया सुल्तानपुर

1. व0उ0नि0 श्री झारिया सिंह
2. का0 राहुल यादव
3. का0 राजेश कुमार शर्मा
4. का0 मो0 अकरम
5. का0 नरेन्द्र तोमर

थाना रेउसा

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बिसवां के नेतृत्व में गठित थाना रेउसा टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम मरखापुर से मु0अ0सं0 413/21 धारा 379/411 से सम्बन्धित एक अभियुक्त राकेश पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम नगीनापुरवा मजरा गोलक कोडर थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर यू.पी. 34 N 1211 बरामद हुई है। अभियुक्त का आवश्यक कार्यवाही पश्चात् चालान न्यायालय किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम रेउसा-

1. उ0नि0 श्री एखलाक हैदर
2. हे0का0 अशोक तिवारी

error: Content is protected !!