रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
संदेश महल समाचार मैनपुरी
औंछा/मैनपुरी।जनपद मैनपुरी के विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र की न्याय पंचायत औंछा में उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़र्रा में कार्यरत सहायक अध्यापक अतुल मिश्रा जो मर्दुल भाषी के साथ साथ अपने शिक्षण कार्य के लिये कर्मठ व ईमानदार थे। उन्होंने 5 वर्ष से बुढ़र्रा में शिक्षण कार्य से उनके साथी अध्यापक व ग्रामीणों में इतने अच्छे सम्बन्ध बन गए।कि अध्यापक की स्कूल से विदाई के वक्त दर्जनों की संख्या में अध्यापकों व ग्रामीणों ने अध्यापक को फूल मालाओं को पहनाकर व उपहार देकर उन्हें सम्मान के साथ विदा किया। वहीं इस मौके पर सुधीर यादव, सुभाषचन्द्र, अखिलप्रताप,रणवीर सिंह,विनयप्रताप,राजीव यादव,कुंवर सिंह,राहुल यादव,प्रदीप यादव,रविन्द्र कुमार,रोहित,सर्वेश,अतुल दुबे,सर्वेश यादव,शांति देवी,शकुंतला देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।