अंतर्राज्यीय गैंग के साथ मैनपुरी पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा गिरफ्तार

 

रिपोर्ट /-हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्यों से मैनपुरी कोतवाली और घिरोर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। कोसमा क्षेत्र में घेराबंदी के दौरान बदमाशों की फायरिंग से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। घेराबंदी के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन उसके दो साथी भाग निकले। आरोपी से तमंचे, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ मैनपुरी और अन्य जिलों में 29 मुकदमे दर्ज हैं।आपको बता दें पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली की टीम गश्त पर थी। तभी कोसमा चौकी प्रभारी अभिमन्यु मलिक ने जानकारी दी कि कोसमा से ग्राम नगला दौलत जाने वाले मार्ग पर तीन बदमाशों का वह पीछा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर दौड़ लगा दी। पुलिस टीमों ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो आरोपी खेतों में भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, दो भाग निकले।

error: Content is protected !!