रिपोर्ट
हिमांशु यादव
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
जनपद फिरोजाबाद थाना क्षेत्र सिरसागंज एसओजी और सिरसागंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अंतर्राज्यीय मिलावटी शराब तस्कर गिरोह का हुआ पर्दाफाश क़ब्ज़े से 01 ट्रक, 01 ट्रैक्टर समेत कुल क़रीब 20,00,000 रूपए से अधिक क़ीमत की अवैध/अपमिश्रित शराब बरामद इस ख़तरनाक गिरोह के तार तीन प्रदेशों-हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश-से जुड़े हैं उत्तराखण्ड का चंदन सिंह बिष्ट, गाड़ियों की सप्लाई करता है, ऑर्डर लेता है,हरियाणा का डीके मलिक स्परिट के कन्साइनमेण्ट की डिलीवरी का ज़िम्मा उठाता है, जबकि शिकोहाबाद क्षेत्र का विवेक ओझा अपमिश्रित माल को स्थानीय स्तर पर खपाने का काम करता है। गिरफ़्तार:-विवेक ओझा कुख्यात D-47 गिरोह के मुख्य बदमाश रामू जाट और सुखवीर यादव के साथ काम करता था!-विवेक ओझा इस धंधे द्वारा जल्द ही करोड़पति बनकर राजनीति में जाने का मन बना रहा था, अब जेल जा रहा है।
-व्यापक जनहित का शानदार काम करने वाली पुलिस टीम को फ़िरोज़ाबाद एसपी अजय कुमार ने रूपया 25,000/- का ईनाम देने की घोषणा की है।