हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर नगर के गिहार कॉलोनी स्थित सनम गिहार के घर के पास दबिश देकर शातिर अपराधी अभय उर्फ टिपेलन पुत्र जयवीर सिंह गिहार उर्फ जगदीश उर्फ नेकसे निवासी गिहार कॉलोनी थाना भोगांव एवं एक महिला जिसका नाम साधना पत्नी मनोज गिहार उर्फ भगवान निवासी गिहार कॉलोनी थाना भोगांव को एक किलो 3 सौ ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है, जबकि कुछ अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए, इंस्पेक्टर भोगांव हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अभय पर डेढ़ दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं, पुलिस शक न करे इसलिए आरोपी महिला को साथ लेकर अवैध चरस का कारोबार करता था, पकड़ी गई महिला भी पूर्व में अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुकी है। पुलिस ने आवश्यक लिखापड़ी के बाद पकड़े गए महिला एवं पुरुष दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।