अंदाज़े ए बयां हुजूर का हाथ में मोबाइल कानों में ब्लूटूथ की लगी लीड जनाब देख रहे मरीज

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा की कार्य शैली में सुधार नहीं हो रहा है। 12:30 पर अस्पताल का मुख्य गेट बंद था बाहर बैठे मरीज ने बताया है अंदर खाना खाया जा रहा है। खाना खाने के पश्चात दवाई मिलेगी, 1:05 पर पुनः अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल के बरामदे में फार्मासिस्ट अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा मरीजो को देखा जा रहा था,हाथ में मोबाइल कानों में ब्लूटूथ की लगी लीड मरीज देख रहे थे क्या ही मरीज की बात सुन रहे होंगे मरीज के प्रति इनका व्यवहार कहीं से भी संतोषजनक नहीं लग रहा था, आए हुए मरीजों को दवा वितरण कक्ष से दावा का वितरण हो रहा था ,जानकारी लेने पर डॉक्टर के बारे में पूछने पर बताया गया की एक डॉक्टर विवेक गुप्ता छुट्टी पर हैं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मांडवी कलहंस को किसी विभागीय मीटिंग में बाहर होना बताया गया, प्रभारी चिकित्साधिकारी की क्षेत्रीय जनता सराहना करती है जब से आई है तब से कुछ बदलाव तो जरूर हुआ है। अभी कुछ दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा का निरीक्षण करने पर सख्त निर्देश दिए गए थे मरीजों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करे परंतु इन जैसे लोगों की वजह से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की छवि धूमिल होती है, जिसका नुकसान सरकारों को भी उठाना पड़ता है, जब स्थानीय लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है तो बाहरी आने वाले श्रद्धालुओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आक्रोश कर्मचारियों के प्रति न होकर सरकारों के प्रति होता है।अतः इस अक्खड़ पन व्यवहार को कर्मचारियों को बदलना ही होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की जनता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओर सहर्ष दवाई लेने को पहुंचे जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही जनता को मिल सके।

error: Content is protected !!