रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश पहलवान के नेतृत्व में दर्जनों प्रधान उपजिलाधिकारी छाता के कार्यालय पर पहुचें। प्रधानों ने 25 दिसम्बर को प्रधान कार्यकाल समाप्ति के बाद वित्तीय अधिकार प्रधानों के पास ही रखे जाने के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश पहलवान ने बताया कि आगामी 25 दिसम्बर को वर्ष 2015 में चुने गए प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जिसके बाद सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासकों को नियुक्त कर प्रधानों से उनके वित्तीय अधिकार वापस ले लिए जाएंगे। उसके बाद पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान करने का अधिकार प्रशासनिक अधिकारियों को ही होगा। राजेश पहलवान ने बताया कि अभी पंचायतों में विकास कार्य कराएं जा रहे हैं जिनके भुगतान अभी शेष हैं।
प्रधानों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी कार्यदायी संस्था को भुगतना के लिए परेशान करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पंचायत चुनाव इस बार देर से कराया जा रहा है। जब तक पंचायत चुनाव नहीं हो जाते तब तक वित्तीय अधिकार प्रधानों के पास ही रखे जाए।इस दौरान महेश अकबरपुर, बृषभान परखम,करन प्रधान देवपुरा, मोहनश्याम भरना खुर्द, किशन सिंह अहूरी,कमल बरौली,राजेश जॉब, ध्यानी रहेड़ा, बीरो प्रधान बरका आदि उपस्थित रहें।