अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह

रिपोर्ट
जेपी रावत
शाहजहाँपुर संदेश महल समाचार

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों के परिचय व शपथ ग्रहण के अवसर पर आहुत विचार सम्मेलन में वक्ताओं ने एकता और संगठन पर बल देते हुए कहा कि समाज और देश तभी शक्तिशाली होगा जब ब्राह्मण शक्तिशाली होगा।ब्राह्मण तभी शक्तिशाली होगा जब वह संगठित होकर अपने ब्राह्मणोचित कर्तव्यों का समुचित धर्म से निर्वाह करेगा।महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं एस के पांडेय ने कहा कि ब्राह्मणों ने हर काल में समाज का नेतृत्व किया है।संकट के समय ब्राह्मणों ने समाज को संगठित करके समाज की ही नहीं देश की भी रक्षा की।उन्होंने परशुराम और चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि ब्राह्मण कभी शासक नहीं रहा बल्कि शासक का निर्माता रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रसिद्ध गीतकार कृष्णधार मिश्र ने कहा कि ब्राह्मणों को आगे बढ़कर सबसे पहले समाज की विषमताओं को दूर करना होगा तभी हम समाजिक विसगतियों पर प्रहार कर सकते हैं ।मुख्य अतिथि डॉ सत्य प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यदि ब्राह्मण दृढ़ निश्चय कर ले तो वह समाज को ही नहीं समूचे देश को नई दिशा दे सकता है।साहित्यकार सुशील दीक्षित विचित्र ने कहा कि जब तक ब्राम्हण शास्त्र के साथ शस्त्र की भी शिक्षा नहीं लेगा तब तक वह अपना पुराना स्थान नहीं पा पायेगा।विशिष्ट अतिथि कवि चंद्रशेखर दीक्षित ने कहा कि हमें अपने धर्म के बारे बच्चों को बताना चाहिये तथा नयी पीढ़ी को यह भी बताना चाहिए कि हमारी पम्पराये और जीवन पद्दति विज्ञान पर आधारित है।डॉ सोमशेखर दीक्षित ने ब्राह्मण महापुरुषों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का आवाहन करते हुए कहा कि जो श्रेष्ठ महापुरुष ब्राह्मण हैं वे अपने कार्यों की बजह से श्रेष्ठ हैं ।उन्हें अपना आदर्श मानकर हमें अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।डॉ सुरेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राम्हण होना ही काफी नहीं है ब्राह्मण दिखना भी चाहिए और सिद्ध भी होना चाहिए । उन्होंने संदेश दिया कि ब्राह्मण को कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए।वे जिस क्षेत्र में हो उसे शिखर पर पहुँचना चाहिए।एडवोकेट आलोक द्विवेदी ने कहा कि ब्राह्मणों का उद्धार तभी होगा जब वे समय के साथ चले और पुराने के साथ नवीन विचारों के बीच सामंजस्य बनाकर रखे।कार्यक्रम में इनके अलावा पुष्पा त्रिवेदी,चंद्रप्रकाश शुक्ला,आशुतोष शुक्ला,शशिशेखर दीक्षित आदिविद्वतजनों ने भी विचार व्यक्त किये।इसके पूर्व सुबोध मिश्रा जिला महामंत्री सचिन पाठक,दुर्गेश मिश्रा,अखिल मिश्र,अम्बरीष शुक्ला व सुवोध अग्निहोत्री ने अतिथियों का बैच लगाकर,अंग वस्त्र पहनाकर व माल्यापर्ण कर स्वागत व सम्मान किया।अतिथियों ने परशुराम चित्र पर माल्यापर्ण द्वीप प्रज्जलन व माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम के अंत में महासभा के जिला अध्यक्ष विपुल त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!