अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की हुई बैठक

रिपोर्ट
सारनाथ शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की हुई बैठक में एसडीएमपी स्कूल के डायरेक्टर आलोक गुप्ता को नगर अध्यक्ष व राजेश जैन बंटू को महामंत्री चुने जाने पर नगर के वैश्य जनों ने बधाई दी।नगर के जीटी रोड स्थित अश्वनी गुप्ता के आवास पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता पप्पू की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर के प्रमुख शिक्षण संस्था एसडीएमपी स्कूल के डायरेक्टर आलोक गुप्ता को सर्व सम्मति से नगर अध्यक्ष व प्रमुख रेडीमेड वस्त्र व्यवसायी राजेश जैन बंटू को महामंत्री चुना गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने आगामी माह में अलीगढ़ में होने वाले वैश्य समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन की जानकारी देते हुए चुने गए अध्यक्ष आलोक गुप्ता व महामंत्री राजेश जैन बंटू को एक सप्ताह में अपनी कमेटी चुनकर सूची जिलाध्यक्ष के पास भेजने के निर्देश दिए। नगर अध्यक्ष चुने जाने पर आलोक गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस आशा और भरोसे के साथ समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सोंपी है उस पर वह पूर्ण रूप से जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर तन मन धन से समाज की मजबूती के लिए जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह वैश्य समाज के लोगो का शोषण नही होने देंगे। वैश्य समाज के लोगो का शोषण करने वालों का मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा। चाहे वह अधिकारी हो या अराजक तत्व हों। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी के के गुप्ता मैनपुरी, प्रेमबाबू गुप्ता,सुबोध जैन नम्बरदार,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,ग्रीश जैन,सतीश गुप्ता पप्पू,अनूप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता भामाशाह,अश्विनी गुप्ता,सुनील गुप्ता,कैलाश गुप्ता, दीपक गुप्ता, रिषी गुप्ता,कुलदीप गुप्ता,सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता,राजेश गुप्ता, अप्पू गुप्ता,गगन गुप्ता, राजीव गुप्ता, विशाल जैन, अंकुर जैन,मोनू जैन,अंकुर गुप्ता,आशीष गुप्ता, पुलकित गुप्ता,राजा गुप्ता, रिषभ गुप्ता,संजू गुप्ता, चंदन गुप्ता, राजू गुप्ता,सहित एक सैकड़ा से अधिक वैश्य जन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!