अनुज शुक्ल
सिधौली/सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र के कस्बा बाड़ी में स्थित ऐम कॉलेज में बुधवार को अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से बचाव बुझाने के तरीके सुरक्षा संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सिधौली फायर स्टेशन प्रभारी विजय बहादुर यादव व सह प्रभारी राम लखन वर्मा के द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अग्निशमन प्रभारी विजय बहादुर यादव ने बताया आग लगने के स्थिति घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि विवेक से काम लेने की जरूरत होती है। इसके साथ ही आग बुझाने के लिए कई व्यवहारिक जानकारी दी गई। विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी दी। दमकल अधिकारी राम लखन वर्मा ने गैस सिलिडर में आग लग जाने पर इसे बुझाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि गैस सिलिडर में आग लग जाने पर मोटे कपड़ा को पानी में भिगोकर उक्त सिलिडर को चारों तरफ से ढक कर आग को बुझाया जा सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि गैस सिलिडर में लगी आग को समान साइज की बाल्टी का उपयोग कर किस तरह बुझाया जा सकता है। गैस सिलिडर में आग लग जाने पर आग को मेन स्विच ऑफ कर अथवा पाइप खोलकर-हटाकर अंगुली का प्रयोग कर कैसे बुझाया जा सकता है। इसे करके दिखाया। मौके पर बड़ी आग को ए बी सी अग्निशामक यंत्रों व फोम का प्रयोग किस तरह बुझाया जा सकता है यह भी दिखाया गया। ऐम कॉलेज में अग्निशमन के सभी प्रकार के यंत्रो की उपलब्धता की दमकल अधिकारियों ने सराहना की।