अग्रवाल फांउडेशन के पहल पर बच्चों ने मनाया क्रिसमस डें

 

रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार

वाराणसी मिर्जामुराद हरहुआ विकास खण्ड क्षेत्र के बासुदेवपुर हटिया गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को क्रिसमस डें पर बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के पहल पर सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा क्रिसमस डें पर आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने पेंटिंग, चित्रकारी, बनाकर कला को प्रदर्शित किया वही बच्चों के साथ संस्था के लोगो ने बिभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बड़े ही धूमधाम से क्रिसमस डें मनाया वही बच्चों को कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के बारे में जागरूक किया वही ममता चौधरी ने बच्चों को बताया कि इस दिन ईशा मसीह जन्म हुआ था इस लिए प्रति वर्ष 25 दिसम्बर को क्रिसमस डें मनाया जाता है वही कार्यक्रम के दौरान स्टेट कोऑर्डिनेटर माधव सिंह प्रदीप कुमार रानी देवी आशा लता,आनंद कुमार, अवनीश कुमार समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!