अच्छी पुस्तकें नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देकर सार्थक बनाती हैं-एसडीएम दिव्या ओझा

रिपोर्ट/- अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

जिला अधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर नगर पालिका पर पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन एसडीएम अनुपम मिश्र नगर पालिका प्रशासक एसडीएम दिव्या ओझा द्वारा गणमान्य नागरिकों के समक्ष संपन्न हुआ। प्रशासक दिव्या ओझा ने इस अवसर पर संबोधन में कहा अच्छी पुस्तकें मार्गदर्शक प्रेरणादाई और नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देकर मानव जीवन को सार्थक बनाती हैं अच्छा नागरिक बनाती हैं।अच्छी पुस्तकों के अध्ययन से व्यक्ति सन्मार्ग पर चलकर समाज में समरसता एकता और सौहार्द को स्थापित करके मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देकर बेहतर समाज को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में शासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिसका सुखद परिणाम सामने आएगा अच्छी और प्रेरणादाई पुस्तकों ने ग्रंथों ने समाज की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करके हमें आदर्श नागरिक बनाने का काम किया है इसीलिए पुस्तकों को श्रेष्ठ मित्र माना गया है जो जीवन जीने की कला दिखाती हैं अच्छे आचरण की तरफ प्रेरित करके समाज को संस्कारित बनाते हैं परिवार समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करती हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने कहा पुस्तकालय से कोई भी व्यक्ति पुस्तक लेकर अध्ययन कर सकता है अभी तक नगर पालिका में पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं थी इस मौके पर नगर पालिका के समस्त कर्मचारी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!