अजीजपुर गांव में खलिहान व कब्रिस्तान के अवैध कब्जे की भूमि पर चला बुलडोजर

रिपोर्ट/- रंजीत कुमार सिंह बहराइच संदेश महल समाचार

अजीजपुर गांव में खलिहान व कब्रिस्तान की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम महेश कुमार कैथल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही
बताते चलें कि जनपद बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजीजपुर में कुछ लोगों ने खलिहान व कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। हाईकोर्ट ने तहसील प्रशासन को कब्जा हटाने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में भारी पुलिस बल के साथ पहुंची राजस्व टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त करवा कर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया।
नायब तहसीलदार विजय मिश्र ने बताया कि जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर यार मोहम्मद, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद कलीम व नजर मोहम्मद ने मकान बना रखे थे जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!