अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

थाना छाता कोतवाली के अंतर्गत करीब 8:00 बजे अचानक अज्ञात कारणों से स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई।आग लगने से दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान स्वामी प्रेमपाल पुत्र नारायण ने बताया कि वह करीब 7:30 बजे अपने स्पेयर पार्ट की दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। जैसे ही वह घर पहुंचा तभी किसी ने फोन करके उसे सूचना दी कि उसकी स्पेयर पार्ट की दुकान में आग लग गई है। आग की सूचना पाकर वह तुरंत दुकान की तरफ दौड़ा जहां पर उसने देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी। कुछ ही समय बाद ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना दुकान स्वामी ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज प्रदीप सेगर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। जिन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था।

error: Content is protected !!