अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत एक गंभीर रूप से घायल

संदेश महल
झरेखापुर सीतापुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को खेत देख कर घर वापिस आते समय उल्जापुर के पास सड़क पार कर रहे दो युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उल्जापुर गांव निवासी अश्वनी कुमार पुत्र राम चन्द्र (26), संदीप कुमार पुत्र मनोहर (25) दोनो खेत देखने गए हुए थे। खेत देख कर साइकिल से अपने घरों को जा रहे थे। गांव के बाहर लखीमपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उल्जापुर गांव के सामने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी । हादसे मे दोनों की मौत हो गई। जबकि उनके साथ मौजूद रविंद्र कुमार पुत्र मन्नी लाल (45 ) गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध में जब कोतवाली देहात प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वाहन की तलाश की जा रही है। मृतक अश्वनी वकालत की तैयारी भी कर रहा था।

error: Content is protected !!