अटवा ग्राम प्रधान पद का कर रहा दुरूपयोग पुलिस भी नहीं करना चाहती कार्यवाही

रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

विकास खंड बेहजम के ग्राम अटवा निवासी रमेश मौर्य मकान के सामने लगी इंटरलॉकिंग को जबरन दबंगों ने रातों-रात खोद डाला। परिवार ने विरोध करते हुए मामले से ग्राम प्रधान को अवगत कराया तो ग्राम प्रधान ने मामले को सुलझाने के बजाय उल्टे शिकायत करने वाले परिवार के लोगों को ही धमकाना शुरू कर दिया।
प्रकरण की जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो सिकंदराबाद चौकी प्रभारी से बात की। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अटवा के ग्राम प्रधान का रवैया ठीक नहीं है।आए दिन इसकी शिकायतें हुआ करती है। ग्राम प्रधान होने की वजह से हम कोई कार्यवाही नहीं करते इस पर जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने अपनी सफाई में ग्राम वासियों के विरोध में बात करना शुरू कर दिया। शिकायत कर्ता रमेश मौर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम निवासी रूपराम वर्मा वा रमेश वर्मा के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की गई है किन्तु अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई संतोषजनक कारवाई नहीं की गई है।

error: Content is protected !!