रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
छाता अधिवक्ता कल्याण एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में राजवीर सिंह पटेल अध्यक्ष व सुशील भारद्वाज को सचिव निर्विरोध रूप से चुना गया एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह मैं दोनों पदाधिकारी अध्यक्ष व सचिव सहित छह पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

अधिवक्ता कल्याण एसोसिएशन छाता के वार्षिक चुनाव में राजवीर सिंह अध्यक्ष व सुशील भारद्वाज सचिव के साथ उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह, संयुक्त सचिव मनोज गौतम,कोषाध्यक्ष नरेश चौधरी,व ऑडिटर के रूप में विजय पाल सिंह ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली इस दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष राजवीर सिंह पटेल ने कहा कि बार व बेंच के बीच सामंजस्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

और सभी प्रकार की अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सुलझाया जाएगा निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उन्हें पूरा समर्थन जारी रखने की बात कही नवनियुक्त सचिव सुशील भारद्वाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की तहसील प्रांगण में स्थित दोनों न्यायालय व उप जिला अधिकारी और तहसील में सभी अधिकारियों से मिलकर बादकारीयो के मुकदमों में तेजी से निपटारा करने का प्रयास की बात की जाएगी

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद कोसीकला के चेयरमैन नरेंद्र सिंह इंजीनियर ने भी अधिवक्ताओं को जनता के हित में कार्य करने की नसीहत देते हुए यह आग्रह करते हुए यह कहा कि आज की वर्तमान परिस्थिति में कहीं भी न्याय की आस अगर दिखती है तो वह न्यायालयों में व अधिवक्ताओं के के पास दिखती है बाकी अन्य जगह सारी उम्मीदअब धूमिल हो चुकी हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से मथुरा बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जी पी शुक्ला, छाता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा,प्रहलाद सिंह एडवोकेट, चौधरी संग्राम सिंह एडवोकेट,भगवानदास रोहिल्ला एडवोकेट,हरप्रसाद एडवोकेट, देशराज सिंह एडवोकेट,वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, मुरलीधर एडवोकेट,यशपाल सिंह एडवोकेट,एडवोकेट शेर सिंह जादौन,चौधरी साहब सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट,पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा एडवोकेट,दानी राम शर्मा एडवोकेट,सहित सैकड़ों एडवोकेट मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन छाता बार के पूर्व अध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह एडवोकेट ने किया।