अपनी नई राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन 

जेपी रावत
कुशीनगर संदेश महल समाचार
कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपनी नई नवेली पार्टी से नामांकन करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस चुनाव में ऐसी आंधी उड़ेगी जिसमें भाजपा और इंडी गठबंधन के हवा उड़ते नजर आयेंगे, कहीं किसी का पता नहीं चलेगा। टिकट के लिए पहले इंडी गठबंधन और फिर बीएसपी का दरवाजा खटखटाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को जब कहीं से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन सेटों अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुशीनगर की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया है और इसलिए कुशीनगर के जनता की मांग पर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से नामांकन किया है।

error: Content is protected !!