रिपोर्ट/- विनोद कुमार दूबे संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय बाबा तामेश्वर नाथ तिराहा निकट पेट्रोल पम्प नौरंगीया पर औचक निरीक्षण और नेत्र जांच कराते अपर जिलाधिकारी मनोज सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित अधिकारी अस्पताल की व्यवस्था से काफी संतुष्ट रहे।अस्पताल के संरक्षक समाजसेवी प्रदीप सिसोदिया को सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहने हेतु बधाई और जनहित के सामाजिक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया।