रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निकट पॉलिटेक्निक छाछा के सामने अमृत फैमिली रेस्टोरेंट एंड भोजनालय के संरक्षक सब इंस्पेक्टर सूरज पाल सिंह द्वारा रेस्टोरेंट पर आज वेलकम टी पार्टी का आयोजन किया गया वेलकम टी पार्टी में अध्यापक एवं पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य और सर्विसमैन कर्मचारी गण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे वेलकम टी पार्टी का शुभारंभ गायक श्रवण शाक्य ने होली गीत गाकर शुभारंभ किया इसी के बीच रेस्टोरेंट्स संरक्षक द्वारा सभी अथीतओं को टी नाश्ता की व्यवस्था कराई गई उसी के उपरांत रेस्टोरेंट्स संरक्षक सूरज पाल सिंह ने बताया की भोगांव कुरावली मार्ग पर होटल की बढ़िया व्यवस्था और लोगों को ठहरने की व्यवस्था भी नहीं थी लेकिन अब आपके शहर भोगांव में अमृत फैमिली रेस्टोरेंट एंड भोजनालय पर ठहरने के लिए रूम की व्यवस्था है और जल्दी ही होम डिलीवरी की व्यवस्था चालू की जायेगी।