रिपोर्ट
प्रताप सिंह
संदेश महल समाचार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर दुनिया में सबसे दिव्य और भव्य मंदिर होगा। इस मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर के लोग आएंगे और वास्तु कला सहित विभिन्न कलाकृतियों से युक्त निर्माणाधीन मंदिर हिंदू समाज के लिए गौरव बढ़ाने का काम करेगा।
एदलगढ़ी-शल्ल मार्ग स्थित महाराजा सूरजमल कॉमन फैसिलिटी सेंटर में आयोजित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक डॉ. रौतेला ने कहा कि 15 जनवरी को बृज के 52 लाख परिवार राम मंदिर निर्माण के कार्य का संकल्प पूरा करने के पश्चात ही खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने हिंदू समाज की गौरव गाथा का बखान करते हुए कहा कि देश के करोड़ों हिंदुओं ने 6 दिसंबर 1992 को उस गुलामी के चिन्ह को उखाड़ फेंका और तभी से हमें आध्यात्मिक स्वतंत्रता प्राप्त हुई।
उन्होंने मंदिर निर्माण में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोलोकवासी अशोक सिंघल के संघर्ष की कहानी भी लोगों को याद दिलाई। उन्होंने कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है। जब बाबर हिंदुस्तान में आया तो उसने देखा कि यहां हर व्यक्ति राम का नाम लेता है। और उनके प्रति अगाध श्रद्धा है तो उसने सबसे पहले अयोध्या में उस पवित्र मंदिर को तुड़वाकर गुंबद खड़ी कर दी। तभी से लेकर आज तक मंदिर निर्माण को लेकर युवाओं, साधु-संतों एवं लाखों हिंदुओं ने संघर्ष के बाद यह स्वर्णिम अवसर देखा है। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर प्राचीन काल से ही वैज्ञानिक सोच वाले व्यक्ति रहे हैं। कहा कि दिल्ली के लौह स्तंभ जैसा लोहा आज तक दुनिया के किसी देश में नहीं है। इस प्राचीन लौह स्तंभ से पता चलता है कि हमारे पूर्वज विज्ञान का भी पूर्ण ज्ञान रखते थे। उन्होंने इजरायल के लोगों के कठोर संकल्प का उदाहरण देते हुए कहा कि उस देश के युवा देश का सैनिक बनकर सेवा करते हैं। आज इजराइल की गिनती दुनिया के ताकतवर देशों में की जाती है। इसलिए हमें भी इजरायल के लोगों की तरह अपने देश के प्रति कठोर संकल्प लेने की आवश्यकता है।
श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु आयोजित समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
उन्होंने गांव-गांव घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार से अंशदान देने की अपील की। राम कथा वाचक चमन बिहारी ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना हर व्यक्ति के लिए गर्व की बात है। हम सभी को इस महान यज्ञ में अपनी आहुति डालनी चाहिए।
इस अभियान के नौहझील खंड के पालक राजेश चौधरी ने कहा कि जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर हो रहे इस कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक की उपस्थिति से लोग प्रफुल्लित हैं। यहां के लोग भी संघ और उसके अनुषंगिक संगठनों से जुड़ने को लालायित हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग इस पुनीत कार्य में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। पालक राजेश चौधरी ने इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली और कार्यक्रम में आये सभी लोगों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में अभियान के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह राणा, विद्यार्थी परिषद के डॉ राकेश चतुर्वेदी, संघ के विभाग प्रचारक प्रमुख डॉ. कमल कौशिक, जिला संघ चालक लक्ष्मण प्रसाद, ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी, पूर्व चैयरमैन छाता ठाकुर राजपाल सिंह , खंड संयोजक मुकेश वार्ष्णेय, जिला योग प्रमुख मोरध्वज अग्रवाल, जिला शारीरिक प्रमुख रासबिहारी, खंड कार्यवाह राजकुमार, जिला प्रचारक संदीप, खंड प्रचारक प्रेम, खंड संघचालक लोकेंद्र वर्मा, जसवंत सिंह, मुन्ना लाल गुप्ता, दिनेश, जीतू, देवेंद्र, कृष्णा, पुष्पेंद्र, सौरव सनातनी, देवेंद्र छोटू, मीरा चौधरी, महेंद्र प्रधान, कृष्ण गोपाल वैष्णव, मुकेश निषाद, प्रेमपाल एड., दिनेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, सत्तो चौधरी आदि मौजूद रहे।