रिपोर्ट ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार पत्र
ब्लाक पिसावा जनपद सीतापुर अस्थान पारेस्वर महादेव मढिया आश्रम में सीतापुर व लखीमपुर के सभी प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी अर्कवंशी समाज के प्रधानों की सर्वसम्मति से दाताराम प्रधान को अर्कवंशी समाज के प्रधानों के अध्यक्ष चुने गए ।इस इस कार्यक्रम में विधानसभा 161 संडीला तहसील के विधायक अलका सिंह अर्कवंशी के पति कमिश्नर अनूप कुमार सिंह अर्कवंशी मुख्य अतिथि रहे। लखीमपुर के आदित्य सिंह अर्कवंशी प्रधान ग्राम पंचायत जमुका । प्रधान मेघनाथ सिंह अर्कवंशी ग्राम पंचायत मुबारकपुर। प्रधान लालता प्रसाद अर्कवंशी ग्राम पंचायत बेहड़ा । प्रधान जोगराज सिंह अर्कवंशी ग्राम पंचायत घाघपुर । सीतापुर के प्रधान प्रतिनिधि सुकुल कुमार अर्कवंशी ग्राम पंचायत बाजनगर। प्रधान बचान सिंह अर्कवंशी ग्राम पंचायत चौकनियां । प्रधान अखिलेश अर्कवंशी ग्राम पंचायत बिचपरिया। प्रधान केशव राम ग्राम पंचायत चिरहुला। प्रधान प्रदीप अर्कवंशी ग्राम पंचायत अमरैया। प्रधान रामकुमार अर्कवंशी ग्राम पंचायत कुइयां खेड़ा। प्रधान दाताराम अर्कवंशी ग्राम पंचायत महतनिया। सहित अर्कवंशी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।