अलगू चौहान के पक्ष में ग्रामीण हुए लामबंद गांव-गांव घूमकर कर रहे हैं प्रचार

 

अनन्य मिश्र
नाथनगर,संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव राजभर पार्टी के पक्ष में नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के दर्जनो ग्राम प्रधानो ने लामबंद होकर सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अलगू चौहान के पक्ष मे चुनावी समर मे कुद पड़े है नाथनगर प्रतिनिधि से प्राप्त सूचना के अनुसार नाथनगर विकासखंड के लगभग दर्जन भर प्रधान व पूर्व प्रधान लामबंद होकर गांव-गांव में घूमकर अलगू प्रसाद चौहान के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत सूक्खीपुर के प्रधान उदय राज यादव के नेतृत्व में पूर्व प्रधान शनिचरा चौबे वीरेंद्र निषाद, पूर्व प्रधान प्रसादी पुर उर्फ बघारी गिरीश चंद यादव, नाटे चौधरी पूर्व प्रधान बेलराई, ग्राम प्रधान घोरहट राधेश्याम निषाद समेत दर्जनों ग्राम प्रधानों ने आज नाथ नगर ब्लॉक के जोगा राजा, परसादी पुर,शिव बखरी, हरिहरपुर ,बेलडुहा, भगवान पुर (प)समेत तमाम गांवो में संपर्क कर शुभासपा, सपा गठबंधन के प्रत्याशी अलगू चौहान के छड़ी निशान पर मोहर लगाकर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

error: Content is protected !!