अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पानी में डूबकर दो मासूम समेत तीन की मौत

रिपोर्ट/- ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार

तालाब और नदी में डूबने से एक किशोरी और दो मासूमों की मौत हो गई हैं। घटनाएं रामपुरमथुरा, पिसावां, सकरन और मानपुर थाना क्षेत्रों में हुई हैं।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थाना मानपुर

मानपुर क्षेत्र के बन्नी खरैला गांव निवासी अर्जित (2) घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान अर्जित की मां घर में खाना बना रही थी। पिता ने बताया कि उनके घर के आगे तालाब है। अर्जित खेलते- खेलते तालाब के किनारे पहुंच गया। पानी भरे तालाब में पड़ी कुम्भी पर बैठी चिड़िया पकड़ने के लिए वह असंतुलित होकर तालाब में गिर गया। जब घर वालों की जानकारी हुई तो उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

थाना रामपुर मथुरा

रामपुर मथुरा के गोंदहा निवासी राधा (14) अपनी सहेली माधुरी के साथ अंगरौरा के पास बने स्टड पर टहलने के लिए गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक माधुरी का पैर अचानक पानी में फिसल गया। अपनी सहेली माधुरी को बचाने के लिए राधा अपना रुपट्टा माधुरी को पकड़ाया जिससे माधुरी की जान तो बच गई। लेकिन उसे बाहर निकालने के चक्कर राधा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गई। ग्रामीणों ने नाव से उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। एसओ सीपी त्रिवेदी ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश की जा रही है।

थाना सकरन

सकरन के गांव मुर्थना निवासी पार्वती (16) बुधवार रात करीब दस बजे पेट खराब होने के कारण गांव के उत्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट नित्यक्रिया के लिए गई थी। सड़क के किनारे किवानी नदी का पानी एक गहरे गड्ढे में भरा था। उसमें उसका पैर फिसल जाने के चलते वह गहरे पानी में डूब गई।उसका शव गांव के निकट किवानी नदी में जलकुंभी से फंसा मिला।

थाना पिसावा

पिसावां के गांव माथन निवासी सलीम खां की तीन पुत्रियां अपनी सहेलियों के साथ गांव के बाहर स्थित बउठा तालाब में मिट्टी निकालने गई थी।
उसी दौरान सलीम की पुत्री निदा (9) डूबने लगी। यह देख उसकी बड़ी बहन ओजिदा (11), छोटी बहन अनीना (6) व शिशा (16) पुत्री जाबीर उसे बचाने का प्रयास करने लगे। वह भी डूबने लगी। यह देख गांव के ही राजकिशोर व तौकीर ने सभी को बचाने का प्रयास किया। हादसे में निदा की डूबकर मौत हो गई।

error: Content is protected !!