अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

बहराइच संदेश महल
बहराइच में अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसपी सिटी ने पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।साथ ही उन्होंने संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों से बातचीत कर अपील की कि सभी मिल-जुलकर त्योहार मनाएं।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा “अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” इसके अलावा, दरगाह थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों और ईदगाह इलाकों का निरीक्षण भी किया गया।
एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की, ताकि त्योहार का माहौल खुशनुमा बना रहे।

error: Content is protected !!