रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम रेवटा में सोमवार की सुबह अलाव जलाते समय पति और पत्नी बुरी तरह से झुलस गए ।मिली जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के रेवटा निवासी राम मूरत यादव पुत्र परदेसी यादव व उनकी पत्नी कमला देवी सोमवार की सुबह अपने दरवाजे पर अलाव जला रहे थे।उसी बीच राम मूरत ने अलाव जलाते के लिए घर से सटे पीच रोड पर कार्य कर रहे मजदूरों से तारकोल एलडीओ माग कर एक डिब्बे में ले जाकर अलाव पर जैसे ही डाला और अलाव इतना तेजी से जला की मौके पर मौजूद राम मूरत व उनकी पत्नी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए परिजनों ने आनन-फानन में राम मूरत और उनकी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल संत कबीर नगर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां दोनों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।