जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, बच्चों की बेहतर शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करें, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें ताकि बच्चे आगे चलकर समाज, देश के प्रति अपना योगदान दे सकें। उन्होने कहा कि समाज के हर तबके के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित है। उनका सही क्रियान्वयन करना अधिकारियों के साथ-साथ समाज के पढ़े-लिखे तबके का भी है। आप सब पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जिला प्रशासन की मदद करें। संचालित योजनाओं के बारे में पात्र व्यक्तियों को बतायें ताकि वह योजना का लाभ पा सके।
श्री सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को हो ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि प्रदेश, केन्द्र सरकार द्वारा अल्संख्यक समुदाय के सर्वांगीण उत्थान के लिए संचालित जनकल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में मिलेगा। अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हल होगा। उन्होने कहा कि जो लोग श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं वह श्रम विभाग से सम्पर्क कर अपना श्रमिक कार्ड अवश्य बनवायें, ताकि श्रम प्रवर्तन विभाग की संचालित योजनाओं यथा छात्रवृत्ति, आवास, चिकित्सा, बच्चों की शिक्षा सहित अन्य लाभ प्राप्त हो सकें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यश वर्मा ने अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बधं मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम,दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति, भारत सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति,शुल्क प्रतिपूर्ति, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना,मदरसा मान्यता, मिनी आईटीआई योजना,अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना,आदि योजनायें संचालित है जिसके अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय लाभान्वित कराया जा रहा है।
मनोरमा दास, ज्योति मसीह ने अल्पसंख्यक समुदाय के क्रिश्चियन मैदान में साप्ताहिक बाजार लगने के कारण खेल का मैदान खराब होने के साथ-साथ व्याप्त गंदगी से निजात दिलाने, पं. आनन्द जैन ने अवयस्क बच्चों द्वारा ई-रिक्शा, दुपहिया वाहन का संचालन रोके जाने, मुज्जमिल मिर्जा ने अल्पसंख्यक विभाग की संचालित येजनाओं की सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिग कराये जाने को कहा। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्र. मुख्य विकास अधिकारी एस.सी.मिश्र के अलावा अल्संख्यक समुदाय के अन्य संभ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार