अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण का कराया गया ध्वस्तीकरण

 

विनोद कुमार दूबे संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन में पुलिस व प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को ध्वस्त करने के साथ ही उन्हें कब्जामुक्त कराने का अभियान छेड़ दिया गया है। आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 को अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर व थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय की उपस्थिति में राजस्व टीम व पुलिस द्वारा थाना दुधारा थाना अंतर्गत ग्राम तिनहारी माफी मे अब्दुल मारूफ पुत्र मो0 सलीम (पूर्व ग्राम प्रधान) निवासी तिनहारी माफी थाना दुधारा द्वारा ग्रामसभा की सरकारी जमीन (ग्राम समाज की गड़ही ) पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, तहसीलदार खलीलाबाद की उपस्थिति में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तिकरण कराया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग के साथ भारी पुलिस टीम उपस्थित रही ।

error: Content is protected !!