अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक धनघटा विनय कुमार पाठक द्वारा गठित टीम व0उ0नि0 अशोक कुमार दुबे द्वारा मंगलवार को पारासीर से सिसवनिया रोड पर चाय की दुकान के पास से 670 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त अवधविहारी उर्फ सूरे पुत्र बुद्धू केवट निवासी पारासीर थाना धनघटा गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 15 / 2022 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्त के कब्जे से 670 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 819 / 2010 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धनघटा मु0अ0सं0 374 / 2011 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना धनघटा , मु0अ0सं0 270 / 1985 धारा 25 / 26 शस्त्र अधिनियम थाना धनघटा,मु0अ0सं0 15 /2022 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटामें बाछित था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक कुमार दुबे, हे0का0 रामजतन प्रजापति, का0 हिमांशु मिश्रा मौजूद रहे

error: Content is protected !!