अवैध मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया सीज

 

मिर्जामुराद। मिर्जामुराद पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बीरबलपुर गांव के पास से अवैध मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करते करते हुए चालक को गिरफ्तार किया।
मिर्जामुराद एसओ दीपक कुमार रनावत ने बताया कि पीआरबी 0638 व 4653 को मुखबिर से सूचना मिली की अवैध रूप से मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे है पीआरबी कि सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कर मिट्टी लदी तीनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट की धारा 207 में सीज कर दिया है। चालक विजयशंकर यादव, मनीष यादव व धीरज यादव का चालान कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसओ दीपक कुमार रनावत, एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा, कांस्टेबल कमलेश यादव, प्रवीण कुमार यादव सहित पीआरबी रहे।

error: Content is protected !!