अवैध शराब बेचने वालों पर लगेगा गैंगस्टर,रासुका- आबकारी मंत्री

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैंनपुरी संदेश महल समाचार

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के मामले में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।कहा है कि अवैध शराब बेचने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के साथ आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि जिला मैनपुरी में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में आबकारी मंत्री ने कहा कि बुलंदशहर की घटना से वह बेहद दुखी हैं। इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है।दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बुलंदशहर शराब कांड के वांछित कुलदीप कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर उनकी मदद की जाएगी। बातचीत के दौरान आबकारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं कम हो रही हैं।
साथ ही आबकारी मंत्री ने कहा कि बुलंदशहर की घटना के बाद आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है। अवैध शराब के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!