रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के थाना खैराबाद इलाके में रात ढाबा संचालक को गोली मारने के बाद फरार आरोपी को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से बाइक और असलहा-कारतूस बरामद हुई है। पूछताछ में बताया कि परिवार की महिला से चल रहे अवैध संबंधों में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि कोतवाली मिश्रिख इलाके के आंट निवासी अल्ताफ 30 वर्ष का खैराबाद इलाके में बीसीएम अस्पताल मार्ग पर ढाबा है। रात ढाबे पर था। इस बीच सलमान पहुंचा। दोनों में कहासुनी हुई।बाद सलमान ने अल्ताफ पर गोली चला दी थी। गोली पेट में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी मौके से भाग निकला। घायलावस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी आरपी सिंह ने एएसपी नार्थ डॉ. राजीव दीक्षित के निर्देशन में सीओ सिटी पीयूष सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई थी।पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेस में एएसपी नार्थ डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि आरोपी की तलाश में लगी टीमों को सूचना मिली की कि, वह लखनऊ की ओर भागने की फिराक में है। पुलिस टीमों ने खैराबाद इलाके के बिसवां तिराहे के पास दबिश दी। एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस के पीछा करने पर फायरिंग कर दी। हालांकि, फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में आरोपी शहर कोतवाली इलाके के सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।एएसपी ने बताया कि आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से लखनऊ भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से बाइक और असलहा बरामद हुई है। बताया आरोपी से पूछताछ और पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिवार में किसी महिला से अल्ताफ के अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी आरोपी को थी। इसी को लेकर हुए विवाद में गोली मार दी गई है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ खैराबाद अंबर सिंह, इंस्पेेक्टर बिसवां ओमप्रकाश तिवारी, एसआई धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमरेंद्र द्विवेदी, प्रदीप यादव, सिपाही शिवशंकर, विशाल चौधरी, मयंक, गौरव शामिल रहे।