अवैध संबंधों में बाधा बने पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को उसकी पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिल नृशंस हत्या कर मौत के घाट उतार दिया।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना का खुलासा करते हुए इलाकाई पुलिस ने जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले मृतक की पत्नी और चचेरे भाई को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।दोनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मृतक बृजेश

बताते चलें कि घटना थाना विछवां क्षेत्र के गांव नगला पृथ्वी की है जहाँ के रहने वाले बृजेश कुमार 26 जनवरी की रात को अचानक गायब हो गए जिसकी सूचना गुमशुदा बृजेश के भाई राजेश ने थाना विछवां पुलिस को दी।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो बृजेश कुमार का रक्त रंजित शव गांव में ही सरसों के खेत में पड़ा मिला।मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि मृतक बृजेश की पत्नी के उसके चचेरे भाई मोहित से अवैध संबंध थे जिसकी भनक मृतक बृजेश को लग गई थी।जिसके चलते मृतक बृजेश अपनी पत्नी को मारता पीटता था।आये दिन के क्लेश से परेशान होकर मृतक बृजेश की पत्नी और उसके देवर मोहित ने बृजेश की हत्या की साजिश रची डाली, मृतक बृजेश के परिवार में ही शादी थी।साजिश के तहत मोहित बृजेश को गांव में ही बनी पुलिया के पास 26 जनवरी की रात को शराब पिलाने के बहाने ले गया जहाँ मोहित ने बृजेश की शराब में कोई कीटनाशक मिला दिया जिससे बृजेश बेहोश हो गया।साजिश के तहत मृतक बृजेश की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई जहाँ मोहित और उसकी भाभी ने ताबड़तोड़ ईंट से बृजेश के सिर में कई प्रहार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।बृजेश की पत्नी और मोहित ने बृजेश के शव को गांव में ही सरसों के खेत में छिपा दिया।पुलिस पूछताछ में मोहित और उसकी भाभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।दोनों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!