वाराणसी मिर्जामुराद स्थानीय क्षेत्र के कछवांरोड चौकी अंतर्गत वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही तेेेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ सोनी उदय वर्मा चंदन पिंटू वाराणसी के किसी हॉस्पिटल में रक्तदान करने के बाद कार में सवार होकर वापस अपने घर गणेश गंज थाना कटरा कोतवाली मिर्जापुर वापस जा रहे थे कछवा रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रेनॉल्ट ड्राइवर कार यू पी के 63 एपी 9404 चालक को नींद आ गई जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई घटना की जानकारी लगते मिर्जामुराद थाना प्रभारी एसबी सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भिजवा दिए विश्वनाथ सोनी को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया थाना प्रभारी एसपी सिंह ने मौके पर यातायात को बाधित कर रहे क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करा कर सुचारू रूप से पुनः चालू करवा