रिपोर्ट/- अनुज शुक्ला सीतापुर संदेश महल समाचार
हरगांव थाना क्षेत्र में कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मंगलवार की भोर में नवजात शिशु की अज्ञात लोगों ने चोरी कर गायब कर दिया गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है जिससे केश का अतिशीघ्र खुलाशा किया जा सके ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र में कस्बा हरगांव में स्थिति सीएचसी हरगांव में ग्राम रानीफार्म मजरा मल्लापुर निवासी सावित्री देवी 36वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार ने प्रसव पीड़ा तेज होने पर अपनी आशा बहू के साथ सीएचसी हरगांव में आकर 17जुलाई 22 को भर्ती हुई थी ।प्रसूता ने उसी दिन समय 12:49 बजे एक स्वस्थ नवजात बालक को जन्म दिया ।स्टाफ नर्स ने कुछ समय के बाद बच्चे को परिवारीजनों के सुपुर्द भी कर दिया था ।परन्तु वही बच्चा मंगलवार की भोर लगभग 3:29 बजे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी होने से सीएचसी में हड़कंप मच गया ।सीएचसी के डाक्टर की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी मय फोर्स के अस्पताल पहुंच कर घटनास्थल की जांच करके उच्चाधिकारियों को सूचना दिया । सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सदर पियूष कुमार सिंह यादव तत्काल सीएचसी हरगांव पहुंच कर केश के खुलाशे के प्रयास शुरू कर दिया ।पुलिस ने खुलासे के लिए सीएचसी हरगांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया ।सीसीटीवी फुटेज में एक युवक सफेद शर्ट पहने हुए है बाएं हाथ से बच्चा उठाए ले जाते हुए दिख रहा है ।परन्तु उस युवक का चेहरा साफ न आ पाने के कारण पहचान नहीं हो सकी है ।फिर भी पुलिस ने समस्त फुटेज डाटा अपने सुपुर्द ले लिया है।पुलिस बच्चा चोर की बच्चे सहित तलाश कर रही है ।क्षेत्राधिकारी सदर पी के सिंह यादव ने बताया कि पुलिस जांच में लगी हुई है केस का अतिशीघ्र खुलाशा किया जाएगा।