रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
24 नवंबर 2021 की शाम लगभग 10 बजे के बाद से लापता लवकुश जयसवाल की पत्नी आराधना पति की तलाश के लिए थाने के चक्कर काट रही है। सिर्फ जिम्मेदार अफसरों के द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हाशिल हो सका।
मिली जानकारी अनुसार स्वर्गीय लालजी जयसवाल ग्राम भैरमपुर पोस्ट भिटौली थाना रामनगर जिला बाराबंकी के अचानक गायब हो जाने की गुत्थी दिन बा दिन एक नया मोड़ ले रही है। बात करते हैं, लापता लवकुश जायसवाल के विषय के मामले में तो बताया जा रहा है कि लापता लवकुश रोजाना की भांति शाम कैंटीन की दुकान स्थिति अमोली कला में बंद करने के बाद अमोली कला से 24 नवंबर की शाम निकला लेकिन घर नहीं पहुंच सका।जिसकी खबर और तलाश आज तक भी नहीं चल पाई है। परिवार परेशान हैं। छोटे दो भाई एक बहन वह मानसिक विक्षिप्त हैं।गायब लवकुश ही परिवार का जिम्मेदार व्यक्ति था। पति के अचानक गायब होने से परेशान पत्नी आराधना ने पुलिस को अपनी आप बीती कह सुनाई। बाद जिसके पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। परेशान आराधना पुलिस प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काट रही है।जिसे निराशा के अलावा कुछ भी नहीं हाशिल हो सका है। आराधना का कहना है कि हमारे पति लवकुश जिस हाल में हो उन्हें सुरक्षित हम तक पहुंचाना प्रशासन का काम है प्रशासन मदद भी नहीं कर रहा है। आखिर हम जाएं तो जाएं कहां मुझे मेरा हसवैड चाहिए।