आगरा में 19 साल की युवती का शव मिला, गला रेतकर की हत्या

रिपोर्ट
प्रताप सिंह/राकेश कुमार यादव
आगरा संदेश महल समाचार

आगरा में लगातार वारदातें सामने आ रही है। एक वारदात का खुलासा हो नहीं पाता और दूसरी वारदात हो जाती है। हाल ही में सरेआम प्रोपर्टी डीलर की हत्या का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। तो वहीं आज सोमवार को शमसाबाद में एक 19 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।
खेत में पडा मिला शव
आज सुबह बड़ा गांव शमसाबाद के ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे उन्होंने एसएस डिग्री कालेज के पास एक युवती के शव को पड़ा देखा । उसका गला कटा हुआ था उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी देहात, सीओ फतेहाबाद शमसाबाद का फोर्स मौके पर पहुंच गया । पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी पहचान 19 वर्षीय पूनम पुत्री ईश्वर लाल निवासी बड़ा गांव शमसाबाद के रूप में की एसपी देहात ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद बताया पूनम रविवार की रात परिवार के साथ खाना खाकर सोई थी सुबह उसे चारपाई पर देखा तो वह नहीं थी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे युवती की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की है। खेत में मिले निशानों से प्रतीत हो रहा है। उसकी खेत में ही हत्या की है। फोरेंसिक विभाग ने मौके से साक्ष्य जुटाएं है। मामला प्रेम संबंधों का भी लग रहा है। पिता की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

error: Content is protected !!