आगामी त्यौहार दृष्टिगत थाना बेलहरकला पर आयोजित की गयी पीस कमेटी की गोष्ठी

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार मेहदावल की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष बेलहरकला अमित कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा व मूर्तिविसर्जन को लेकर थाना बेलहरकला पर सभी दुर्गा पूजा आयोजक व डीजे संचालक तथा मूर्तिकार एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया सभी को उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया गया तथा शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई । थानाध्यक्ष बेलहरकला द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी डीजे संचालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों पालन करने एवं किसी भी संप्रदाय को आहत पहुंचाने तथा अश्लील गाने न बजाने की शख्त हिदायत दी गयी। इस गोष्ठी के दौरान पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!