आगामी 23 दिसम्बर को लगेगा नि:शुल्क कैम्प – प्रदीप सिंह सिसौदिया

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

विगत 20 वर्षों से निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम जनसहयोग के सामाजिक कार्यों को जारी रखते हुवे इस वर्ष भी दिनांक 23,012,2021दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक निःशुल्क कैंप का आयोजन प्रदीप सिसोदिया समाजसेवी(यूथ आइकॉन)द्वारा किया गया है।पूर्वांचल में पहली बार स्वैक्षिक रक्तदान के साथ स्वैक्षिक अंग दान होने जा रहा है जो भी देश प्रेमी युवा साथी,समाजसेवी,नेतागण राष्ट्रहित में किसी भी प्रकार से सहभाग करना चाहे स्वागत है,कैंप में पूर्वांचल के मशहूर डाक्टरों द्वारा नेत्र रोग(मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री) दंत रोग,शुगर,गठिया, उदर रोग,हृदय,बाल रोग,स्त्री एवम प्रसूति रोग,हड्डी रोग,चर्म रोग,सर्जन डाक्टर जो पथरी,प्रोस्टेट,बच्चेदानी, हाइड्रोशील,बवासीर के ऑपरेशन , ईलाज एवम परामर्श देंगे तथा सभी दवाएं फ्री दिया जाएगा, कैंप में रजिस्टर्ड मरीजों को अगले एक वर्ष तक ध्रुव नेत्रालय द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन पर विशेष छूट मिलेगा,कैंप का आयोजन ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय
बाबा तामेश्वरनाथ तिराहा निकट नौरंगिया चौराहा,ख़लीलाबाद पर किया गया हैविशेष रूप से युवा साथियों और समाजसेवियों से आग्रह है कि कैंप में अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को लाकर जरूरतमंदों को इसका लाभ दें। संस्था के प्रबंधक व सपा नेता प्रदीप सिंह सिसौदिया ने कैंप में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया की मास्क लगाकर हीआएं

error: Content is protected !!