आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना

आज से शुरू हुआ रमजान का पाक महीना

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
मुसलमानो का पवित्र महीना रमजान शुरू हो गया है ।इस महीने में सभी मुस्लिम अपने आस्था के अनुसार अल्लाह ताअला की इबादत करते हैं ।तथा रोजा रखते हैं। क्ष्इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह है 9वाॅ महीना मुसलमान के लिए पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में रोजा रखना, दान देना पवित्र होकर अल्लाह की इबादत करना मुसलमान के लिए बहुत ही नेक कार्य है। जब से रमजान का महीना शुरू हो जाता है, इनके घरों में शादी आदि का कार्यक्रम नहीं होता है। एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार आता है। इस त्यौहार को सभी मुस्लिम भाई एक दूसरे से गले मिलकर धूमधाम के साथ मनाते हैं ।बताया जाता है कि इस महीने में रोजा रखना और जकात देना बहुत ही पुण्य का काम है। तथा जो व्यक्ति रमजान के समय पवित्र कुरान का पाठ करता है, उसके पूरे परिवार को शबाब मिलता है ।इसलिए इस महीने में सभी को आस्था के साथ पवित्र भाव से रोजा रखना चाहिए और पांच वक्त की नमाज अदा करनी चाहिए ।ऐसा करने से उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और उनके यहां पूरे वर्ष बरकत बनी रहती है। जिसके चलते परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहता है।

error: Content is protected !!