आज से शुरू हो रहा 366 वें शाहजहां का उर्स ताजमहल के तीन दिन मुफ्त में करिए दीदार

 

जेपी रावत
संदेश महल समाचार

शहंशाह शाहजहां का उर्स इस्लामिक कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर की यह तारीख 10 से 12 मार्च तक हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने उर्स के दिनों में ताजमहल को पर्यटकों के लिए निशुल्क करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया था।

मुमताज की कब्र

बुधवार दोपहर दो बजे से ताजमहल में भूमिगत कब्रों को उर्स की रस्मों के लिए खोला जाएगा। तभी से पर्यटकों और अकीदतमंद ताज में नि:शुल्क प्रवेश कर पाएंगे। गुरुवार दोपहर दो बजे से शाम तक ताज में नि:शुल्क प्रवेश रहेगा।

गौरतलब हो कि मुगल शहंशाह शाहजहां के 366वें उर्स को लेकर संशय की स्थिति थी। मंगलवार दोपहर तक जिला प्रशासन ने उर्स को अनुमति नहीं दी थी, लेकिन बाद में एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स को अनुमति दे दी गई है।

 

खुद्दाम ए रोजा कमेटी ने ताजमहल में शाहजहां के उर्स के लिए 1400 मीटर की सतरंगी चादर तैयार कराई है।

ताजमहल

बीते साल कोरोना के कारण शाहजहां का उर्स नहीं मनाया गया था। कमेटी के अध्यक्ष ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि अगर एएसआई और प्रशासन सतरंगी चादर को उर्स में चढ़ाने की अनुमति दे देते हैं, तभी चादरपोशी की जाएगी।उर्स में कोई झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब, 36 इंच से बड़ा ढोल, बैंड बाजा, लाइटर, चाकू आदि चीजें नहीं जाएंगी।

 

 

error: Content is protected !!