रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
आदर्श नगर पंचायत रामनगर का निकाय चुनावशांति प्रिय ढंग से संपन्न हुआ। 68.52% मतदान हुआ। नगर पंचायत रामनगर में कुल मतदाता संख्या 14316 थी। जिसमें से 9809 मत पोल हुए। विकलांग से लेकर बुजुर्ग वर्ग तक के मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया ।गर्मी के चलते दोपहर के समय में थोड़ी देर तक धीमी गति से मतदान का कार्य चला ।सुबह और शाम के समय मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर लगी नजर आई। सुबह 7:00 बजे से मतदान का कार्यक्रम शुरू हुआ जो 6:00 बजे तक चला कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ होने के कारण देर तक वोट पडते रहे ।सुरक्षा की दृष्टि से जिले से लेकर स्थानीय कर्मचारी और अधिकारी समय-समय पर मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। इसके अलावा पर्यवेक्षक भी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे ।सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी जगह जगह पर तैनात थे तथा बूथो पर आने जाने वाले लोगों का जांच पड़ताल कर रहे थे ।वहीं पर यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर में बने मतदान केंद्र पर मतदाता लगभग 3 घंटे चिलचिलाती धूप में लाइन लगाए खड़े थे। मीडिया कर्मी के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बरामदे में लाइन लगाने के लिए कहा गया ।धूप इतनी तेज थी कि लोग परेशान हो गए।