आपस में खुशियां बांटते हुए अपना जीवन व्यतीत करें – रामनरेश अग्निहोत्री

हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार

पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सबका जीवन शानदार-जानदार रहे, आपस में खुशियां बांटते हुए अपना जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने पहली बार देश की बागडोर संभाली तब उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों की सरकार है, केंद्र सरकार के खजाने का एक-एक पैसा गरीबों के आर्थिक सुधार के लिए है, बेटियों की शिक्षा-सुरक्षा, स्वास्थ्य के लिए है, केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू कर बेटियों, महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने का कार्य किया, प्रदेश में 2017 में बागडोर संभालने के बाद यशस्वी मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों को आगे बढाते हुए प्रदेश के गरीब, किसान, बेरोजगार नौजवान, व्यापारियों, महिलाओं, बालिकाओं के कल्याणार्थ तमाम योजनाएं लागू की, उसमें सबसे महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवार की बेटियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की जिसमें गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर सरकारी खजाने से रू. 51 हजार खर्च करने का एलान किया, 31 मार्च 2023 के बाद गरीब की बेटियों की शादी के लिए इस योजना के अंतर्गत रू. 01 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी।विधायक भोगांव ने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीब की बेटियां परिवार पर बोझ बनी रहती थी, उनकी शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए परिजन परेशान रहते थे, गरीब बेटी की शादी हेतु मात्र रू. 10 हजार की आर्थिक सहायता मिलती थी, उसे पाने के लिए भी गरीब परिवार को तमाम परेशानियां उठानी पडती थी लेकिन आज गरीब परिवार की बेटियों की शादी बड़ी धूम-धाम से भव्य समारोह के साथ जन-प्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हो रही है, इस योजना का लाभ पाकर गरीब परिवार की बेटियां गर्व महसूस कर रही हैं, आज प्रदेश में किसान, नौजवान, व्यापारी के चेहरे पर मुस्कान है। उन्होने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप देश, प्रदेश तेजी से निरंतर विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है, नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, माह फरवरी में प्रदेश में बृहद स्तर पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें अब तक 17 लाख करोड रू. के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जब यह उद्योग, कल-कारखाने चालू होगें तो इसमें लाखों बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा, प्रदेश के राजस्व में बढोत्तरी होगी, जिससे चारों ओर विकास ही विकास दिखेगा। उन्होने कहा कि हमारा देश अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढा है, जल्द ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था 05 ट्रिलियन डॉलर होगी, जिसमें उ.प्र. की 01 ट्रिलियन डॉलर की भागीदारी होगी और हमारा देश की पहचान विश्व गुरु के रूप में होगी।
जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार बिना किसी भेद-भाव के समाज के प्रत्येक वर्ग के गरीब परिवारों को संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाकर विकास की मुख्यधारा से जोडने का कार्य कर रही है, मिशन अंत्योदय दर्शन के तहत समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाकर उसे भी सम्मान से जीने का हक प्रदान कर रही है। उन्होंने नव दंपतियों से कहा कि आप सब गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रहे हैं, आप सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ें और अपने परिवार, समाज, प्रदेश, देश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की अनूठी योजना है जिसमें एक ही पंडाल के नीचे हिन्दू-मुस्लिम परिवारों के गरीब बेटियों की शादी शान-ओ-शौकत से हो रही है, यह प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में एकता की मिसाल है। उन्होने कहा कि आज गरीब परिवार की बेटियां परिवार पर बोझ नहीं बल्कि परिवार बेटियों के पैदा होने पर खुशी मना रहा है, बेटियां आगे बढ़ें, शिक्षित हों, उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसके लिए बेटियों को ध्यान में रख मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना भी प्रदेश में संचालित हैं, जिसमें बेटी के पैदा होने से लेकर उनके कक्षा-01, कक्षा-06 एवं उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने पर धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दूसरे दिन विकास खंड बेवर, सुल्तानगंज, किशनी, घिरोर तथा नगर निकाय घिरोर, बेवर, ज्योति खुड़िया, भोगांव, किशनी तथा कुसमरा क्षेत्र के 234 जोड़े दाम्पत्य बंधन में बंधे, जिसमें 18 मुस्लिम जोड़ों की निकाह की रस्म अदा करायी गयी, भव्य समारोह में हिन्दू-मुस्लिम रीति-रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नगेंद्र यादव, विशाल बाल्मीकि, अरविंद तोमर, अन्य पार्टी पदाधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, किशनी, घिरोर नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, आर.एन. वर्मा, शिव नारायण, डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल, कुलदेव, नवीन कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने सभी आगंतुकों को पगड़ी पहनाकर, शॉल उडाकर स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन रविंद्र गौर ने किया।

error: Content is protected !!