धनंजय मिश्रा
सूरतगंच बाराबंकी संदेश महल
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब भैरमपुर निवासी तौहीद (20) अपनी चाची किस्मतुल (25) और चार वर्षीय भतीजे अरहान के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में तौहीद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दूसरी बाइक पर विवेकपुर देवरिया, थाना रामपुर निवासी करन मिश्रा, नरेंद्र गौतम और अंकुर पासवान सवार थे। तीनों महादेवा से लौट रहे थे। टक्कर में करन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेंद्र और अंकुर घायल हो गए।
सूचना पर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।