रिपोर्ट
प्रवेंद्र कुमार सिंह बघेल
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
विधानसभा चुनाव-2022 के लिए फिरोजाबाद सदर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है।आम आदमी पार्टी से नीतू सिसौदिया को उतारा गया है।दिल्ली से सूची जारी होने के बाद जिलाध्यक्ष ने इसकी घोषणा की।
बताते चलें कि शिवम होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रघुनंदन दास गुप्ता ने बताया कि नीतू सिसौदिया ने पार्टी को उम्मीदवार बनाया है। जिलाध्यक्ष की माने तो पार्टी से कुछ दिन पहले जुड़ने के बाद ही नीतू को टिकट मिलने का कारण जिले में किसी भी महिला उम्मीदवार का टिकट न मांगना रहा है। नीतू सिसौदिया ने कहा कि शहर के विकास और जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। वहीं, प्रदेश महासचिव चिटफंड प्रकोष्ठ के अमित गर्ग को जिला चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। वार्ता के दौरान शीलेंद्र वर्मा, बलवीर सिंह, रत्नेश यादव, ऋषभ जैन, राजेश वर्मा, राजकुमार, निर्मल कुमार, धर्मेंद्र यादव, विजय यादव, नरेश यादव, सतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।